पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राकेश वालिया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

पत्रकार पर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोपों और पुलिस कार्रवाई पर जिला प्रेस क्लब ने उठाए सवाल

 

मुख्यमंत्री से की पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और पत्रकार सुरक्षा आयोग के गठन की मांग

वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया 

हरिद्वार, 31 जुलाई। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगने के बाद पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही जल्द से जल्द पत्रकार आयोग का गठन करने की मांग भी की है।
रूड़की में पत्रकार विकास खरे को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बुलायी जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. की आपातकालीन बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आवाज उठाने वाले पत्रकारों को प्रताड़ित करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसमें पत्रकारों के साथ मारपीट, झूठे आरोप लगाकर कूटरचित तरीके से मुकदमों में फसाकर उनकी छवि को धूमिल करने जैसे कार्य आए दिन किए जा रहे हैं। पत्रकार विकास खरे की आनन फानन में की गयी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि एक नेशनल चैनल के पत्रकार पर जिस तरह से तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर दी गई। उससे पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले पूरे मामले की जांच करनी चाहिए थी। इसके बाद गिरफ्तारी जैसा कदम उठाना चाहिए था। जिला प्रेस क्लब मुख्यमंत्री से मांग करता है कि जांच कमेटी गठित कर पत्रकार पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी दोषी पाया जाए उस पर कठोर कार्यवाही की जाए।

महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और भ्रष्ट अधिकारी अपने कारनामों को छुपाने के लिए पत्रकारों के अधिकारों का हनन करते हुए उन पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम कर रहे हैं। जिससे उनके द्वारा किए गए कृत्य समाज और शासन प्रशासन के सामने ना आ सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले पहले भी घटित हो चुके हैं। जिसमें पत्रकारों के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए और जब उन आरोपों की निष्पक्ष जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। ऐसे में पत्रकारों के हित की रक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन होना बेहद जरूरी है। जिससे किसी भी पत्रकार पर बिना दोष सिद्ध हुए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना हो। बैठक में केशव चौहान, सनोज कश्यप, मुमताज आलम खान, मोहन राजा, मोहम्मद नदीम, मनोज कश्यप, नौशाद अली, गणेश भट्ट, मनव्वर कुरैशी, रोहित वर्मा, राजू, कमल शर्मा, अशोक पांडे, अवधेश, दीपक झा, नरेश कुमार मित्तल, विजय प्रजापति, सागर कुमार, सरविंदर कुमार, सद्दाम हुसैन, जीशान मलिक, रितेश तिवारी, कुणाल शर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.