श्री हरे राम आश्रम कनखल में श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ

हरिद्वार 16 अगस्त 2023 को श्री हरे राम आश्रम कनखल में श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ यह अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री कपिल मुनि जी महाराज ने कहा मनुष्य इस तन से दूसरों की सेवा कर सकता है मन से हरि का सिमरन कर सकता है योग की परिभाषा चेतना को चेतना से जोड़ना और जड़ को जड़ से जोड़ना यही मुख्य योग है यही संसार और आत्मा और परमात्मा का योग है इस अवसर पर महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री ललिता नन्द महाराज श्री महंत रघुवर दास महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज श्याम गिरी महाराज श्रवण दास जी महाराज देहरादून बाबा रमेश आनंद महंत शुभम गिरी स्वामी नामदेव महाराज स्वामी गंगा दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।