कलयुग में पाप और संताप मिटाने के लिए फिर कलकि अवतार के रूम में आएंगे :-नारायण स्वामी नामदेव जी महाराज

विज्ञापन
हरिद्वार श्री हरे राम आश्रम कनखल में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए परम पूज्य स्वामी नामदेव जी महाराज ने कहा कलयुग में भक्तों का दुख दर्द मिटाने के साथ-साथ पाप का अंत करने के लिए भगवान नारायण कल्की अवतार के रूम में अवतार लेकर अवतरित होंगे और पाप और पापियों का अंत करेंगे फिर रामराज्य स्थापित होगा और हम सब मिलकर उस युग में भी राम भजन करेंगे जिसने अपने जीवन में राम नाम की माला कंठस्थ भजी हो उसका कभी अभी अहित हो ही नहीं सकता इसलिए हे भक्तजनों सदैव अपने हृदय में राम नाम बसा कर रखो राम नाम भेजते रहो राम नाम की माला जपते रहो यही आपको कल्याण की ओर ले जाएगी राम नाम की माला भजेगा किस्मत वाला।
विज्ञापन