16 August 2025

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,शौर्य दीवार पर किया शहीदों को नमन 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 15 अगस्त एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और गरिमामयी माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर पूरा कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट तथा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ समस्त उपस्थित जनसमूह ने शौर्य दिवार पर देश के वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

 

 

इसके उपरांत श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कॉलेज परिसर से आरंभ होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुनः कॉलेज में समाप्त हुई। इस यात्रा में विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगे झंडे लिए देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडा वितरित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं है, यह उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें न केवल उनके बलिदान को याद रखना चाहिए, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए और शिक्षा, सेवा व संस्कारों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने आजादी के प्रतीकों और देशभक्ति एवं मतदाता जागरूकता विषयों पर सुंदर रंगोलियां बनाई। श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सर्वप्रथम निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड के सन्देश को पढ़ कर सुनाया । प्रो डॉ बत्रा ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन हमें यह सोचने पर विवश करता है कि हमने अपने देश के लिए क्या किया है? हमारे छात्र ही देश का भविष्य हैं और हमें उन्हें ऐसे संस्कार देने होंगे, जिससे वे न केवल शिक्षित, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनें।

 

*अब क्षय रोग से भी मिलेगी मुक्ति*

निक्षय मित्र योजना का मिल रहा सार्थक परिणाम, शीघ्र ही बनेगा भारत टी बी मुक्त राष्ट्र: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

 

महाविद्यालय में निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत वितरित की गई पौष्टिक आहार किट

 

एस.एम.जे.एन. कॉलेज में आज स्वतन्त्रता दिवस पर एक अन्य कार्यक्रम में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा ‘प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान-3.0 के अंतर्गत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के अन्तर्गत श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह व कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किए गए टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रंशसा करते हुए कहा कि निक्षय मित्र योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और अब वो दिन दूर नहीं जब टीबी मुक्त भारत मिशन साकार होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार डॉ आर के सिंह ने इस कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी, माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट एवं एसएमजेएन पी जी कालेज के द्वारा पोष्टिक किटों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी एवं एस.एम.जे.एन. पी जी कालेज निरंतर टी बी क्षय रोग के उन्मूलन के लिए निक्षय मित्र योजना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार डॉ आर के सिंह ने कहा कि श्री मंहत रविन्द्र पुरी जी द्वारा बड़ी संख्या में क्षय रोगियों को गोद लिया जाना महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को दर्शाता हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत टी बी रोगियों को पोषण सहायता, नैदानिक सहायता और व्यवसायिक सहायता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों व आम लोगों को भी क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। जिला टीबी अधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आज टीबी जैसी बीमारी को उखाड़ फेंकने के लिए इसी प्रकार के प्रयासों की आवश्यकता हैं। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल नेगी ने कहा कि टीबी का सही समय पर किया गया उपचार से जीवन को बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि सभी को टीबी आरोग्य साथी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए। जिससे कि टीबी की बीमारी तथा उसके सही इलाज से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सके।

 

प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र मिलने से टीबी रोगियों को हौंसला बढ़ता है, जब उन्हें यह पता चलता है कि उनके परिवार के अलावा भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो उनके साथ खड़े हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता करते हैं। उन्होंने टी बी रोगियों को टी बी चैम्पियन सोनी से प्रेरणा लेने को कहा। प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर डॉ मौहम्मद सलीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने अपील की कि हम सभी का दायित्व है सामूहिक सहयोग कर क्षय रोगियों को भावनात्मक सहयोग के साथ उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध करवायें ताकि वे शीघ्र पूरी तरह से स्वस्थ हो सकें।

इस अवसर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर डॉ मौहम्मद सलीम, अवनीश कुमार, अखिलेश जोशी,सौरभ कुमार, दिनेश पंत, शादाब सिद्दीक़ी, सचिन कुमार, कॉलेज के प्रो. जे.सी. आर्य, प्रो टी एस तोमर,डॉ सुषमा नयाल प्रो. विनय थपलियाल, वैभव बत्रा ,रेड क्रॉस महाविद्यालय नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह,मीनाक्षी शर्मा,पल्लवी राणा,डॉ मनोज सोही, श्रीमती कविता छाबड़ा, श्रीमती रिंकल गोयल, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ सरोज शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, प्रिंस श्रोत्रिय, विनीत सक्सेना, डॉ पुनीता शर्मा, गौरव बंसल ,अर्शिका वर्मा , कु. वन्दना सिंह एवं छात्र छात्राएँ आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में मनाया गया यह स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत और प्रेरणादायक रहा।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.