16 August 2025

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य, करुणा और लोककल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है: त्रिवेन्द्र

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मण्डल द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। भक्ति, भजन और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

 

 

समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं जीवन-उपदेशों से ओतप्रोत सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों ने वातावरण को पूरी तरह कृष्णमय कर दिया। इस अवसर पर सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य, करुणा और लोककल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका उपदेश ‘कर्म करो, फल की चिंता मत करो’ आज भी मानव जीवन के लिए सर्वोत्तम मार्गदर्शन है।

 

श्री रावत ने कहा कि भक्ति संगीत, भजन संध्या और आध्यात्मिक प्रवचनों से सजे इस कार्यक्रम ने हरिद्वार के सांस्कृतिक और धार्मिक गौरव को और ऊँचाई प्रदान की। स्वर्ण जयंती वर्ष का यह भव्य आयोजन आने वाली पीढ़ियों को भक्ति और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करने का संकल्प है।

 

इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, हरिद्वार महापौर श्रीमती किरन जैसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी, पार्षद श्री दीपक शर्मा, श्री योगेश चौहान एवं श्री सुभाष सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.