श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हरिद्वार मे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया-कुशलपाल

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी दौरान ज्वालापुर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व पर बड़े ही धूमधाम के साथ घरो मे मनाया गया।
 
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल कोषाध्यक्ष कुशलपाल ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बताया कि जन्माष्टमी के पावन दिन पर भगवान श्रीकृ्ष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है और इस शुभ मौके पर बाल गोपाल का पंचामृत से स्नान भी कराया जाता है। इस दिन बाल गोपाल को पंचामृत से स्नान कराने का विशेष महत्व है। धर्मनगरी हरिद्वार मे जन्माष्टमी का त्यौहार बडे ही धूमधाम से मनाया गया एवं छोटे बच्चो को राधा-कृष्ण बनाकर पालने मे झूला झुलाया गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष कुशलपाल की पोती प्रतिष्ठा को भी सजाकर राधा-कृष्ण बनाया गया।