17 August 2025

भक्तों को मां चामुंडा देवी पुकार रही है मां कामाख्या देवी की आराधना से मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है आचार्य ललितानन्द महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 17 अगस्त 2025 भूपत वाला स्थित श्रीनाग अर्जुन भवन में माता भगवती के विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए शाक्त अखाड़ा परिषद के आचार्य महामंडलेश्वर श्री ललितानन्द महाराज ने कहा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लगभग डेढ़ सौ वर्ष बाद यह पावन योग बना है जिसने सच्चे मन से भगवान श्री कृष्णा माता भगवती की आराधना की है उसके जीवन में धन-धान्य की वर्षा होगी और ईश्वरीय कृपा बरसेगी इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा हरिद्वार की इस पावन धरती पर बिलेश्वर की पर्वतमाला पर ऊपर की और प्राचीन मां चामुंडा देवी का स्थान है जहां प्राचीन काल में तपस्वी साधु संत तपस्या किया करते थे तथा माता की आराधना किया करते थे किंतु सरकार की उदासीनता के चलते यह तपोस्थली भक्तों के दर्शन हेतु नहीं खोली गई है वन विभाग वहां भक्त जनों के आने-जाने पर उन्हें परेशान करता है तथा जाने नहीं देता इस प्राचीन स्थल पर मां कामाख्या तीर्थ के तरहा ही 10 विद्या स्थापित है जो इस तपोस्थली पर जाकर माता की आराधना करता है उसे सैकड़ो यज्ञों का फल प्राप्त होता है उसके जीवन में मंगलो का उदय हो जाता है इस तपोस्थली पर माता का भव्य मंदिर स्थापित होना चाहिए सरकार को चाहिये कि इस तपो स्थान का जीणोद्धार करें साथ ही इसे उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करें मां चामुंडा देवी अपने इस उपेक्षित स्थान से देश भर के भक्तों को पुकार रही है।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.