श्री श्याम वैकुण्ठ धाम के दर्शन मात्र से भगवान श्री हरि की कृपा का बोध होता है महंत श्यामसुंदर महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुण्ठ धाम के परमाध्यक्ष अनंत विभूषित श्री महंत श्यामसुंदर महाराज ने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहां जिसके हृदय में धर्म बसता है आध्यात्मिक बसता है भगवान की आस्था बस्ती है उसका हृदय सभी विकारों से दूर रहता है और मन सदैव शांत चित् रहता है ऐसे हृदय में सदैव भगवान राम माता जानकी का वास होता है और उसके इर्द-गिर्द सदैव पावनता की अनुभूति होती गरुड़ पुराण में उल्लेखित तत्वों के आधार पर निर्मित भगवान विष्णु के धाम श्री श्याम वैकुंठ धाम आगमन हेतु श्यामसुंदर महाराज ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद महाराज निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद महाराज से शिष्टाचारिक भेंट वार्ता कर उन्हें श्याम वैकुंठ धाम आने का निमंत्रण दिया उन्होंने स्वामी श्याम सुंदर महाराज को पूरा भरोसा दिया आयेंगे बैकुंठ धाम अवश्य आयेगे इस अवसर पर पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज से भी शिष्टाचारिक भेंट वार्ता की इस अवसर पर महामंडलेश्वर राजेश्वर दास महाराज अंजना देवी मंदिर के महंत सतीश गिरी महाराज साध्वी तृप्त महाराज सहित अनेको संत महापुरुष उपस्थित थे।