29 August 2025

जिला चिकित्सालय हरमिलाप मे शासन द्वारा जारी शासनादेशों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां:-मनोज ठाकुर

विज्ञापन

हरिद्वार 17 अगस्त 2023 जिला चिकित्सालय हरमिलाप मे शासन द्वारा जारी शासनादेशों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां उत्तराखंड शासन के द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों राज्य आंदोलनकारियों तथा अन्य विशेष श्रेणियों के लोगों को शासनादेश जारी कर निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का शासन आदेश है जिला चिकित्सालयो में निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान कर रखी है किंतु जिला चिकित्सालय में कार्यरत सीएम एस प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जब कोई अपना परिचय देते हुए सीएमएस कार्यालय वह सीएमएस से चिकित्सा दिए जाने की प्रार्थना करता है तो वह साफ इनकार कर देते हैं इतना ही नहीं जिला चिकित्सालय के वार्ड की तरफ के शौचालयों में इतनी गंदगी व्याप्त है कि अगर कोई अच्छा इंसान एक बार घुस जाए तो संक्रमित बीमारी की चपेट में आ सकता है किंतु जिला के जिला चिकित्सालय में कोई किसी प्रकार की साफ-सफाई की व्यवस्था देखने के लिए नहीं मिलती चिकित्सकों की कमी भी मरीजों को खलती रहती है सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था कर रखी है किंतु वहां पर कार्यरत अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक कभी मौजूद नहीं होते तो कभी छुट्टी पर होते हैं आए दिन गर्भवती महिलाएं कई कई बार अपने घरों से दूर इलाकों से किराया लगाकर आती हैं तथा भटक कर इधर-उधर चली जाती हैं उन्हें प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है किंतु सरकार द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की दी गई सुविधा प्रदान नहीं की जाती अगर 2 से 4 लोगों को को दी भी जाती है तो जो उनके खास होते हैं वह भी उन्हीं को मिलती है अन्य लोग तो लड़ते झगड़ते तथा यह कहते ही सुने जाते हैं कि हमें लगातार आज पांच चक्कर हो गए काटते हुए हम इतनी दूर से आते हैं कि हमारा अब तक अल्ट्रासाउंड की कीमत जितना किराया लग चुका है किंतु हमारा अल्ट्रासाउंड अभी भी नहीं किया गया आए दिन महिलाएं अल्ट्रासाउंड के चक्कर में भटकती रहती हैं जिला पर चिकित्सालय का व्यवस्था तंत्र पूरी तरह चरमरा चुका है जिला चिकित्सालय पूरी तरह अवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.