27 August 2025

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में धूमधाम से मनाया जाएगा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार, 27 अगस्त (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमेंं चादरपोशी, रक्तदान शिविर, मरीजों को फल वितरण, कलियर शरीफ दरगाह में चादरपोशी आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं सेक्रेटरी हाजी शादाब साबरी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इस वर्ष आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत 31 अगस्त को इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 4 सितम्बर को मियां सैय््यद बिलाल चिश्ती और सूफियान बाबा पीलीभीत से ज्वालापुर पहुंकर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में मेला अस्पताल व रामकृष्ण मिशन अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंडी का कुंआ स्थित बाबा रोशनअली की दरगाह से पैदल जुलूस के रूप में कलियर शरीफ दरगाह जाकर चादरपोशी की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंत शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन गढ़ी वाले पीर की मजार पर होगा।

 

सस्था के अध्यक्ष शफी खान व सचिव शादाब साबरी ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त कर देश की उन्नति में योगदान करना चाहिए।

जमशेद खान व हाजी रफी खान ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके विचारों पर चलते हुए सभी को इंसानियत की सेवा में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता, सौहार्द और भाईचारा ही हमारी पहचान है। प्रैसवार्ता के दौरान गुलजार अंसारी, नौशाद, आलम सैफी आदि भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.