29 August 2025

113 वॉ श्री मुल्तान जोत महोत्सव धूमधाम से संपन्न दिन में होली रात में दिपावाली जैसा पवित्र वातावरण

विज्ञापन

 हरिद्वार 19 अगस्त 2023 को 113 वाॅ श्री मुल्तान जोत महोत्सव बहुत धूमधाम से लाखों लोगों की उपस्थिति में हरिद्वार में संपन्न हुआ हरिद्वार में गंगा के तट पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया श्री मुल्तान जोत सभा के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अरोड़ा एवं अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल पूर्व विधायक ने कहा हरिद्वार नगरी को पूरी तरह से सजाया गया प्रकाश व्यवस्था आतिशबाजी पुष्प वर्षा शोभा यात्रा के मार्ग में धूमधाम मचा रही थी बड़े-बड़े तोरण द्वार लगाए गए बिजली की नई तकनीकी अपनाते हुए जोत बनाई गई थी स्थान स्थान पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया पूरी हरिद्वार नगरी गंगा मई हो गई श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन और सुंदरकांड पाठ किया जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया गंगा जी का दुग्ध अभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजनों ने विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित की ओर पिचकारियो मे दूध भरकर श्रद्धालुओं ने होली खेली और गंगा मैया का उद्घोष करते हुए देश भर से हर समाज के लोग इस विशाल एवं भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए हिंदुत्व के संगम का दृश्य प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से लोग गंगा मैया का स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त कर फलीभूत होते हैं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए गंगा मैया में छोटी-छोटी पवित्र ज्योति अर्पित की गई उन्होंने बताया कि इस वर्ष जोत महोत्सव में जिन प्रमुख लोगों ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में प्रो जगदीश मुखी पूर्व राज्यपाल आसाम भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सांसद श्री वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश श्री मदन कौशिक पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री बलबीर अरोड़ा तेंदुलकर टीवी कलाकार श्री योगी विजेंद्रनाथ योगी शहीद बहुत सी प्रबुद्ध विभूतियां कार्यक्रम में उपस्थित थी वर्ष 1911 में भक्ति रूपचंद द्वारा पाकिस्तान में बसे मुल्तान से पैदल चलकर समाज के भाईचारे एवं शांति की कामना को लेकर हरिद्वार में गंगा मैया को ज्योत अर्पित की थी परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष इस बड़े पैमाने पर भव्य रूप से मनाया जाता है विभिन्न विभिन्न प्रांत के अतिरिक्त पाकिस्तान में बसे मुल्तान से भी तीर्थ यात्री इस पर्व का महत्व एवं शोभा बढ़ाने आते हैं श्रद्धालुओं का मानना है कि मनोकामना पूर्ण होने के कारण पड़ती एक वर्ष इस पारु की महत्ता बढ़ने लगी प्रति एक वर्ष भक्त जनों की संख्या बढ़ती जा रही है इसका प्रमाण जोत में प्रतिवर्ष देखने के लिए मिलता है।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.