उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाई तो निश्चित ही उत्तराखंड से हत्याएं बलात्कार जैसी घटनाएं बंद हो जाएगी-गीताराम जायसवाल

सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून दिनांक 23 अगस्त 2025 को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में आए दिन हत्याएं हो रही है आए दिन बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बलात्कार की घटनाएं आए दिन हो रही है और बलात्कार करने के बाद उन बहनों की हत्या कर दी जाती है और हत्या करने के बाद हत्यारे खुले आम घूमते रहते हैं यह दरिंदगी कब तक चलेगी कब तक जुल्म सहना पड़ेगा उत्तराखंड में भाजपा की शासनकाल में बलात्कार और हत्याएं भ्रष्टाचार की घटनाएं आए दिन देखी जा रही है अभी कुछ दिन पहले ही नैनीताल जिले में चुनाव के दौरान गोलियां चलाई गई थी उसके कुछ दिन बाद पौड़ी गढ़वाल में एक युवक की हत्या कर दी जाती है उसका हत्यारा खुले आम घूमता रहता है शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता और उसे हत्या को आत्महत्या का नाम दे दिया जाता है आखिर कब तक यह जुल्म सहना पड़ेगा उत्तराखंड की जनता को उसमें चाहे दलित समाज से जुड़े हुए लोग हो अनुसूचित जाति जनजाति के हो अल्पसंख्यक की हो पिछड़ों के हो या अन्य किसी भी जाति धर्म के लोग हो जो गरीब लोग हैं अक्सर उन्हीं का उत्पीड़न किया जा रहा है गीता राम जायसवाल ने कहा कि इस उत्पीड़न बलात्कार भ्रष्टाचार हत्या रोकने के लिए जनता को उत्तराखंड से सरकार बदलनी होगी और इन सबको रोकने के लिए जनता के पास उत्तराखंड में एक ऐसे नेता माननीय यशपाल आर्य जी है जो भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार की घटनाओं को रोकने में सफल होंगे एक बार जनता माननीय यशपाल आर्य जी को 2027 में उत्तराखंड की कमान सौंपने का काम करके तो देखिए 2027 में अगर आप लोगों ने उत्तराखंड की जनता ने सत्ता परिवर्तन किया और भाजपा को सफाई कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाई तो निश्चित ही उत्तराखंड से हत्याएं बलात्कार जैसी घटनाएं बंद हो जाएगी इन पर अंकुश लगाया जाएगा उत्तराखंड में दलित बहनों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो जाती हैं लेकिन कोई उनकी आवाज को सुनने वाला नहीं होता है और उनकी आवाज को दबा दिया जाता है उनके हत्यारे बलात्कारी खुले आम घूमते रहते हैं ऐसे में आपको उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन करना होगा और कांग्रेस की सरकार को लाना होगा अगर कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो निश्चित ही उत्तराखंड को माननीय यशपाल आर्य जैसे मुख्यमंत्री मिलेंगे और उत्तराखंड की जनता को इंसाफ मिलेगा आपने देखा होगा कि जिस तरीके से हरियाणा में बहन मनीषा के साथ में बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है और बेरहमी से उसकी कहानी जंगल में फेंक दिया जाता है जिसकी बॉडी को कई दिनों तक ऐसे ही रख दिया जाता है इंसाफ की उम्मीद में की इंसाफ मिलेगा लेकिन हत्यारे खुलेआम घूमते रहते हैं और उन हथियारों को पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर पाती है ऐसे लोगों को खुलेआम गोली मार देनी चाहिए जो बहन बेटियों की इज्जत ना कर सके उनके साथ में आए दिन बलात्कार की घटनाएं घट रही है मनीषा जैसी ना जाने कितनी बहनों के साथ बलात्कार की घटनाएं घटी और उनकी फाइल को दबा दिया गया आज तक उन बहनों को इंसाफ नहीं मिला है यह सब भाजपा सरकार की देन है कि जहां बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं और बहन बेटियों को इंसाफ नहीं दिया जा रहा है