1200 गायों को संरक्षित करने वाले प्रशांत भाई ने सभी गाय माता को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का पावन नगरी में कराया आयोजन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर आश्रम में गुजरात से लगभग 900 श्रद्धालु भक्तजनों के साथ पधारे श्री प्रशांत भाई ने पावन नगरी की पावन धरा पर परम कल्याणकारी जीवन को तर्पित करने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया उन्होंने श्री जननी गौ सेवा संस्थान गुजरात के माध्यम से लगभग 1200 गाय जो वृद्ध है विकलांग है तथा दूध नहीं देती उन्हें संरक्षित कर एक पावन कार्य किया है कथा गाय माता के प्रति अपना समर्पण भाव प्रतीत करते हुए श्री स्वामीनारायण आश्रम में कथा व्यास राजेश दवे जी के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का पावन आयोजन कराकर हजारों भक्तों को कल्याण तथा मुक्ति का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए श्री प्रशांत भाई ने कहा श्रीमद् भागवत पावन कथा जीवन कल्याण सुधा रस है जो भक्त इस पावन कथा का श्रवण कर लेते हैं उनका यह लोक तो सुधर ही जाता है परलोक भी सुधर जाता है और गाय माता की सेवा मनुष्य को भवसागर पार करा देती है 900 लोगों के अलावा 100 से अधिक वर्कर रसोई में काम करने के लियें गुजरात से आये हुए हैं 1000 से अधिक व्यक्तियों का प्रतिदिन भोजन नाश्ता प्रसाद आदि के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था प्रशांत भाई की तरफ से निशुल्क की गई है किसी से किसी प्रकार का कोई चंदा दान आदि नहीं लिया गया है इस अवसर पर श्री मनीष रावल ने कहा पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा पर इस पावन कथा को सुनने मात्र से मनुष्य का मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है प्रशांत भाई के साथ उनकी धर्मपत्नी अमीषा प्रशांत शुक्ला के साथ-साथ अन्य परिजन भी पधारे हुए हैं इस अवसर पर कैटरिंग की सेवाये अपनी कुशल टीम के साथ भद्रकाली कैटर्स गांधीनगर गुजरात मुख्य रूप से प्रदान कर रहे हैं साथ में 250 से अधिक साधु संतों को प्रतिदिन भोजन के साथ-साथ दक्षिण आदि की व्यवस्था भी प्रशांत भाई द्वारा की गई है इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशांत भाई तथा उनके परिजन बधाई के पात्र हैं।