3 September 2025

संत बापू आसाराम आश्रम में विशाल संत समागम का आयोजन

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 3 सितंबर 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) संत बापू आसाराम महाराज के हरिपुर स्थित आश्रम में भक्तजनों द्वारा बापूजी के अच्छे स्वास्थ्य के लियें विशाल संत भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन किया सभी संत महापुरुष तथा गरीब जनों को फल जूस तथा मिष्ठान प्रदान किया गया इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक श्री रमेश भाई ने कहा सतगुरु तारण हार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु ही घनश्याम है सतगुरु ही सीताराम जो भक्त सतगुरु के बतायें मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है सतगुरु साक्षात्कार ब्रह्म है सतगुरु देव भजन सत्संग पूजा पाठ के माध्यम से भक्तों की उंगली पड़कर उन्हें भवसागर पार करा देते है इस अवसर पर स्वामी रामविलास महाराज जमुना गिरी महाराज रमेश गिरी महाराज भोलागिरी महाराज प्रेमानंद महाराज विजय गिरी महाराज सुभाष गिरी महाराज महेंद्रा नंद महाराज सहित हजारों की संख्या में संत महापुरुष पधारे हुए थे इस कार्यक्रम में संत प्रसाद वितरण गुड़गांव से पधारे श्री बलजल जी द्वारा किया गया।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.