प्रातः स्मरणीय परम तेजस्वी विद्वान पत्रकार वैध आनंद प्रकाश आर्य जी की पावन पुण्यतिथि पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 4 सितंबर 2025 हमारे प्रेरणा के स्रोत परम विद्वान वैध आनंद प्रकाश आर्य जी प्रधान संपादक स्वदेश चर्चा भोजपुरी खेड़ी की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि वंदन तथा नमन करते हैं तथा उनसे विनम्र प्रार्थना करते हैं कि वह जिस लोक में भी हो अपनी कृपा दृष्टि सदैव हम पर तथा अपने परिजनों पर इसी प्रकार बनाये रखें आप हमारे प्रेरणा में हैं आप हमारी सोच में और आप हमारी यादों में आप सदैव इसी प्रकार स्मृति पटल पर बने रहे हमें ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें एक बार आपको पुनः कोटि-कोटि नमन ठाकुर मनोज मनोजानंद संपादक स्वदेश सुखद संदेश संपादक ठाकुर साहब टाइम्स परवीन कश्यप संपादक न्यूज़ पोर्टल स्वदेश सुखद संदेश धीरेंद्र रावत प्रधान टाइम्स तारा दत्त जोशी संपादक सत नगरी