रामानंद इंस्टिट्यूट में हुआ स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल एवं माँ गंगे ब्लड बैंक के द्वारा स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, निदेशक श्री वैभव शर्मा जी, मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्या जी एवं विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा आपका दिया गया ब्लड किसी जरूरतमंद के प्राण बचा सकता है उसके जीवन की रक्षा कर सकता है इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई और महादान हो ही नहीं सकता आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें ताकि दुर्घटना में घायल लोग बीमार लोग तथा जरूरतमंद लोग उसका उपयोग कर आपके रक्तदान को सफल बना सके हम बड़े ही भाग्यशाली हैं कि हमें किसी के काम आने का सौभाग्य प्राप्त होता है