9 September 2025

श्रीमद् भागवत कथा के स्वर्ण से जीवन के सभी दुख कष्ट संताप दूर होते हैं देश में खुशहाली सुख शांति और समृद्धि आती है दीपक महाराज छोटे डोंगरे

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )खड़खड़ी निर्धन निकेतन के सामने जयराम आश्रम में गुजरात से आये कथा व्यास श्री दीपक महाराज छोटे डोंगरे जी ने 3 सितंबर से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण करा कर भक्तों का जीवन धन्य तथा कृतार्थ कर दिया 9 सितंबर को कथा का समापन होगा इस अवसर पर बोलते हुए कथा व्यास दीपक महाराज छोटे डोंगरे जी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा सभी ग्रंथों का सार है पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा पर इस पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं एवं उसके पितरों का तर्पण हो जाता है इस अवसर पर विशेष यजमान कालू भाई पानवाला जूनागढ़ से मनहर भाई जीतू भाई अरविंद भाई पीयूष भाई सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गुजरात से कथा का श्रवण करने हेतु पधारे हुए हैं तथा मां गंगा में डुबकी लगाकर पावन कथा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.