भारतीय जनता जिला कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़े के निमित्त जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भारतीय जनता जिला कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़े के निमित्त जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़े के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र बिष्ट का स्वागत करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर से हो रहा है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम जिसमें प्रमुख रूप से रक्तदान शिविर , स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करने कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त जिला पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है की सेवा पखवाड़े का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिन कार्यक्रमों को हम बूथ स्तर तक ले जाकर जन जन तक सेवा समर्पण और सहयोग का संदेश देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का काम करता है। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा संयोजक लव शर्मा ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रदेश और जिला नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य दिए जा रहे हैं। उन्हें उत्साह और ऊर्जा के साथ कर किया जाएगा। सभी मंडलों के अध्यक्ष और सेवा पखवाड़े से संबंधित टीम बूथ स्तर तक जाकर जन-जन को संदेश देने का काम करेगी। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट और जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया। जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, निपेंद्र चौधरी, तरुण नय्यर, सीमा चौहान, संदीप अग्रवाल, जिला महामंत्री संजीव चौधरी , हीरा सिंह बिष्ट, जिला मंत्री अमरीश सैनी, विनीत जोली , भूप सिंह, रेशु चौहान , रितु ठाकुर, पारुल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, जिला कार्यालय मंत्री नकली राम सैनी, जिला सह कार्यालय मंत्री लक्ष्मण सिंह नागर ,जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र चौहान, जिला आईटी संयोजक उमेश पाठक, जिला सोशल मीडिया संयोजक मनोज शर्मा, जिला सह सोशल मीडिया सह संयोजक शिवम त्यागी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा ऋषिपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनु कक्कड़, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रीता चमोली, संजीव कुमार, दीपांशु विद्यार्थी बिंदरपाल, मनोज सिंह, मंजू मनु रावत, रविंदर चौधरी, पृथ्वी सिंह राणा ,शिवम ठाकुर, कैलाश भंडारी ,विक्रम भुल्लर ,अभिनव चौहान, अभिनंदन गुप्ता, सरिता अमोली, सुषमा चौहान, रंजना चतुर्वेदी, मुस्कान सैनी ,रेनू शर्मा, रेनू चौधरी, कृष्णपाल चौहान, पवन कपूर, संजीव पुंडीर, राजेंद्र कटारिया, सतीश कुमार, वरुण वशिष्ठ, कैलाश भंडारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।