11 September 2025

गुरु के पावन वचन हमारे जन्मो जन्म के पुण्यों के उदय कर देते हैं हमारा मानव जीवन सार्थक कर देते हैं महंत रामेंन्द्र बिहारी दास

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 11 सितंबर 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला भागीरथी नगर नकलक धाम के बराबर वाली गली स्थित विद्या कुण्ड आश्रम में आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए आश्रम के महंत रामेंन्द्र बिहारी दास महाराज ने कहा सत्य की और जाने वाला मार्ग हमें हमारे गुरुदेव के श्री चरणों से प्राप्त होता है गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति के रूप में हम भक्तों के मार्गदर्शन हेतु अवतरित होते हैं सतगुरु तारण हार है सतगुरु रूप अनंत सतगुरु कृपा अपार है जो जाने भवपार अगर इस मानव जीवन को सार्थक करना है तो हमें गुरु चरणों की रज ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग दिखा देती है ऐसे सतगुरु देव के श्री चरणों में कोटि-कोटि वंदन कोटि कोटि नमन इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्र संत चिन्मयानंद बापू ने कहा ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार मय है और ज्ञान सिर्फ गुरु चरणों से ही प्राप्त हो सकता है गुरुजनों द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान से हमारा मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है हमारी बुद्धि का विकास हो जाता है और हमारे ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत जय रामदास महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरु हमारे ज्ञान के सृजन करता है गुरु बिना ज्ञान नहीं और गुरु बिना कल्याण नहीं सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर भवसागर पार जाने वाली नैया है जो मनुष्य अपने जीवन में गुरु के वचनों को धारण करता है उसके भाग्य का उदय हो जाता है उसके जन्मों जन्म के पुण्य उदय हो जाते हैं गुरु की शरण मनुष्य को जन्मो जन्म के पुण्य के उदय होने से प्राप्त होती है जब-जब इस धरा पर भगवान अवतरित हुए हैं तो उन्हें भी गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है गुरु वचन मनुष्य जीवन की सार्थकता है गुरु के वचन हमारे उध्दार का मार्ग है महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा ज्ञान मनुष्य के जीवन में बसे अंधकार को दूर कर उसके तन मन दोनों को पावन कर देता है उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय कर देते हैं एवं उसे उघ्दार का मार्ग दिखा देता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत धनेश्वर दास महाराज ने कहा राम नाम की महिमा का रसपान जिसने जीवन में किया उसके जीवन का उद्धार हो गया महंत सूरज दास महाराज ने कहा गुरु इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान की एक साक्षात गंगा है उनके श्री मुख से प्रवाहित होने वाला ज्ञान हमारे भाग्य का उदय कर देता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानन्द महाराज महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज राष्ट्र संत चिन्मयानंद बापू महाराज महंत जयरामदास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महाराज नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज महंत कमलेश्वरा नंद महाराज महंत केशवानंद महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत कैलाशानंद महाराज महंत रामेंद्र बिहारी दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज महंत राघव शरण महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महंत साध्वी रंजना दास महाराज महंत साध्वी गंगादास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित विशाल संत भंडारे में सभी संत महापुरुषों तथा भक्तजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा विद्या कुण्ड कुंज आश्रम में सभी संत महापुरुषों के पावन चरणों की रज भक्तों के जीवन का उद्धार कर रही थी।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.