12 September 2025

संग्रहित अस्थि कलशों का वैदिक रीति से होगा विसर्जन: अनिल नरेंद्र 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

 

 

20 सितंबर देवोत्थान सेवा समिति एवं पुण्यदाई सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा अस्थि कलशों का विसर्जन

 

हरिद्वार।श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.), दिल्ली व पुण्यदायी सेवा समिति न्यास,कनखल, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली से 19 सितम्बर 2025 को चलने वाली 25 वीं सिल्वर जुबली अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर न्यास ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर रखी है। समिति के अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र, महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने संयुक्त बयान में बताया, कि यात्रा 19 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर से हरिद्वार के लिए प्रवेश करेगी। जहां पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारो अस्थि कलशों पर पुष्पांजलि करेंगे।न्यास के प्रमुख रवीन्द्र गोयल ने बताया कि यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला में रात्रि विश्राम के बाद 20 सितम्बर 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और सूखी नदी,खडखडी,भीमगौडा, दिल्ली ऋषिकेश रोड होती हुई बंगाली चौक होती हुई दोपहर 12.30 बजे कनखल सतीघाट पहुंचेगी। गोयल ने बताया,कि सभी हजारो हुतात्माओ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कर 100 किलो दूध की धारा के साथ वैदिक रीति से सामूहिक विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा,कि यात्रा की तैयारियां जोरों पर है, जिसके निमित्त बी.के.मेहता,अध्यक्ष, महामंत्री अवनीश गोयल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता,सी.डी.काला, सचिव आनंद प्रकाश टुटेजा,ओ.डी.शर्मा, जितेन्द्र शास्त्री, नितिन शर्मा, यशपाल विजन,रविदत्त शर्मा, सुनील मोदी, अनिल गुप्ता बैठक कर आगे की रुपरेखा तैयार की।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.