मा.प्रियव्रत राष्ट्रीय सलाहकार के नेतृत्व मे टांडा मजबता ग्राम सभा भोगपुर मे 17 सितंबर को होने वाली किसानो की गंगाजल यात्रा हेतु बैठक आयोजित की गई।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार लक्सर के टांडा मजबता ग्राम सभा भोगपुर मे आगामी 17 सितंबर 2025 को हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर नई दिल्ली को जाने वाली यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
 
बैठक मे मुख्य अतिथि मा.प्रियव्रत पूर्व ब्लाक प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन रहे। इस अवसर पर उन्होने गंगाजल यात्रा की तैयारियो हेतु उन्होने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 7 बजे से भारतीय किसान एकता मंच के समस्त पदाधिकारिगण हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगे,रास्ते मे विश्राम हेतु बहादराबाद बाईपास पर होगा।
उन्होने बताया किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार मा.प्रियव्रत के नेतृत्व मे ग्राम सभा भोगपुर मे 22 सदस्यो को किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन मे सदस्यता दी गई जो कि सराहनीय कार्य है।
मा.प्रियव्रत जी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन उत्तराखंड की प्रमुख मांगे इस प्रकार है गन्ना मूल्य बढाया जाए,स्मार्ट मीटर नही लगाए जाए, किसानो के ट्यूबवेल का बिल पूर्णतया मुफ्त हो,उच्च न्यायालय के अनुसार 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान अन्यथा ब्याज दिया जाए 1.5 खाद बीज मूल्य मे संसोधन किया जाए
आपको बताते चले मा.प्रियव्रत जी जबसे किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन मे शामिल हुए है तब से यूनियन तरक्की की ओर अग्रसर हो रही है उनका वर्चस्व सभी विधानसभाओ मे मौजूद है उनके नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन ओर अधिक से अधिक मजबूत होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मगन सिंह ने की ,इस अवसर पर मुख्य रूप सेे रामकिशन,यशपाल सैनी,सुशील राठौर ,रोबिन कश्यप राजू कश्यप,नेमचंद सैनी,भजन सिंह राठौर, गंगाराम कश्यप, सत्यवीर राठौर,चरण सिंह राठौर, पवन चौहान प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, सतीश राणा,कुलदीप कुमार आदि सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित हुए।