भगवान विश्वकर्मा एवं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को हवन पूजन, संत सम्मेलन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य धर्मेंद्र शाह के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ भक्तों ने महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज को उनके जन्मदिवस के पूर्व शुभकामनाएं दी। भगवान विश्वकर्मा एवं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को हवन पूजन, संत सम्मेलन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी के साथ भक्तों ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी और डॉ संतोषानंद देव महाराज को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि महान शिल्पी कार भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भक्तों ने केक काटकर शानदार ढंग से मनाया। उन्होंने कहा कि युगांत- कारी निर्णयों, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शी नेतृत्व से माँ भारती का गौरव बढ़ाने वाले, नए भारत के शिल्पकार, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अथक परिश्रम, अटूट संकल्प और राष्ट्र–प्रथम की भावना ने भारत को अभूतपूर्व ऊँचाइयों पर पहुँचाया है
 
उनके नेतृत्व में भारत सुधारों की नई गाथाएं रचते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पूरा देश उनका यशोगान कर रहा है। वें हनुमान जी महाराज बाबा केदारनाथ और माँ गंगा से प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हैं और उनके नेतृत्व में भारत प्रगति पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे, यही कामना है। धर्मेंद्र साह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में साध्वी नेहा आनंद देव , महंत आलोक गिरी, पं राजेन्द्र अवस्थी, स्वामी ओमप्रकाश, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत, निशान्त चौधरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी) उदयवीर सिंह (प्रदेश महासचिव), राजीव शर्मा कार्यकर्ता
सिमरन, दीनानाथ साह, पुष्पा देवी, पुण्य देव भगत, मनोज साह,काली प्रसाद शाह, अवधेश झा, संतोष कुमार,अमिता चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।