हरियाली तीज पर्व पर मेहंदी और झूलो का तीज त्योहार बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:-रश्मि रानी

हरिद्वार हरिद्वार ज्वालापुर के मौ.कडच्छ गली नं 4 में हरियाली तीज पर्व पर मेहन्दी और झूला का तीज त्योहार बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने खेल,डांस तथा झूला झूलते हुए घेवर व चॉकलेट का आनंद उठाया,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पत्नी श्री त्रिलोक सिंह प्रबंधक टीटीआर एंटरप्राइजेज ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक सिंह ने तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीज पर्व हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष में आता है। तीज के त्योहार के दिन कुंवारी लड़कियां योग्य वर की प्राप्ति के लिए तीज का व्रत रखती है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन ही माता-पार्वती भगवान शिवजी को मिली थी।इस दिन पूजा-पाठ करने से दंपती के रिश्तों में मिठास आती है।
 
श्रीमती रश्मि रानी ने कहा कि यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है चारों तरफ हरियाली होने के कारण हमें इसे हरियाली तीज कहते हैं। हरियाली तीज पर्व प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इस पर्व को हमें मिलजुलकर मनाना चाहिए
सभी महिलाओं व छोटी-छोटी बालिकाओं ने सुन्दर सुन्दर कपड़ें पहने। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खेल, डांस के साथ झूला झूलते हुए घेवर व चॉकलेट का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि रानी,रीना सिंह,त्रिशा सिंह,प्रिशा सिंह, प्रिंस, रेखा, कविता,रितु, रोशनी आदि महिलाओं ने भाग लिया।