हरिद्वार पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े में संतो के पावन सानिध्य में किया गया गौशाला का उद्घाटन

हरिद्वार पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े में संतो के पावन सानिध्य में किया गया गौशाला का उद्घाटन इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत राम रतनपुरी जी महाराज ने कहा प्रत्येक घर में गोपालन किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अनादि काल से ही गाय का आलोकित एवं परमार्थिक महत्व रहा है है जिस घर में गाय की सेवा होती है वहां साक्षात भगवान का वास होता है उन्होंने कहा इस सृष्टि में गाय जैसा कोई और पवन प्राणी नहीं है संपूर्ण ब्रह्मांड में गाय की सेवा से बढ़कर और कोई पावन पुनीत कार्य नहीं है सचिव श्री महंत रामरतन पुरी महाराज ने कहा सनातन संस्कृत में गाय का पालन सभ्य सनातनी परंपरा के अनुसार प्राचीन काल से हर घर में गांव का पालन होता था गाय की सेवा को साक्षात ईश्वर की सेवा माना गया है गाय के अंदर सभी देवता वास करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री ललितानंद गिरि महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद महाराज महंत राधे गिरी अनिल शर्मा श्री सुनील बत्रा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।