23 October 2025

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भैया दूज पर्व, बहनों ने भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

 हरिद्वार,भाई बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक भैय्या दूज पर्व श्रद्धा और पूर्ण आस्था के साथ धर्मनगरी हरिद्वार मे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान बहनों ने भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को आशीर्वाद स्वरुप उपहार प्रदान कर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया। आज भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया पर्व को लेकर आज सुबह से ही हर घर में खुशियों की लहर थी और हर परिवार में नई उमंग देखने को मिली कुछ घरों में भाई रात में ही बहनों के घर पहुंच गए थे और कुछ बहने आज भाइयों के घर आने की प्रतीक्षा कर रही थी हर घर में मेहमानों का आना-जाना था और सुबह से ही बहने भाई का तिलक करने को आतुर दिखाई दी सभी बहनों ने अपने भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना की घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे और दीपावली पर होने के साथ भैया दूज पर्व भी विशेष तैयारी की गई थी बहनों के घर आने वाले भाइयों के आगमन की तैयारी में बहने सुबह से ही तैयारी में जुटी हुई थी और जैसे ही भाई को अपने सामने देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।भैया दूज पर्व पर बहनों ने भाइयों का तिलक किया और उनकी लंबी आयु होने की कामना कि जिस पर भाइयों ने भी बहनों को आशीर्वाद स्वरुप उपहार देखकर उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान उपहार को लेकर भी कुछ विशेष देखने को मिला मिठाइयों से परहेज कर अन्य उपहार जैसे गिफ्ट पैक चॉकलेट बिस्किट ड्राई फ्रूट गिफ्ट हैंपर सहित अन्य उपहार भाइयों ने बहनों को दिए हर घर में आज खुशियों का माहौल बना था।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.