25 October 2025

रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,रुड़की में अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई

 

घटना रुड़की-हरिद्वार रोड पर जीडी गोईयंका कालेज के पास की बताई जा रही है बतया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी-डंडों और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए

वहीं हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए जबकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल योगेश प्रमुख को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, जबकि पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.