10 November 2025

“सुशासन शिविर-3” में मानचित्र स्वीकृति हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बैठक में। उपाध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में यह निर्देशित किया गया कि आम नागरिकों की सुविधा एवं पारदर्शी सेवा प्रदाय के उद्देश्य से “सुशासन शिविर 3” में विभिन्न क्षेत्रों रुड़की/हरिद्वार /भगवानपुर में एकदिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

 

इस शिविर में भवन निर्माण के आवासीय नए तथा लंबित मानचित्र स्वीकृति (Map Approval) से संबंधित आवेदन सीधे जनता से प्राप्त किए जाएंगे तथा स्थल पर ही संबंधित तकनीकी अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा तथा संबंधित दस्तावेजों की पुष्टि उपरांत मानचित्रों पर निर्णय लिया जाएगा। यदि कोई आवेदक नियत तिथि में शुल्क जमा करता है तो मानचित्र भी अवमुक्त किए जाएँगे।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्राधिकरण कार्यालय तक बार-बार आने की आवश्यकता से मुक्त करना और “जन सहायता—एक स्थान पर समाधान” की भावना को सशक्त बनाना है।

उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि प्राधिकरण जनता की सुविधा के लिए ऐसी जनसहायता शिविर श्रृंखला आगे भी अन्य क्षेत्रों में आयोजित करेगा, जिससे आम नागरिकों को योजनाओं, मानचित्र स्वीकृति, तथा निर्माण अनुमति प्रक्रियाओं की जानकारी और सहयोग एक ही स्थान पर प्राप्त हो सके। इस संबंध में जल्द ही तिथियाँ प्रसारित की जायेंगी।

हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.