कार बनी आग का गोला फायर यूनिट ने डीजल टैंक को फटने से बचाया
                सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार रुडकी दिनांक 02/03/2025 देर रात्रि समय 21 बजकर 52 मिनट पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल ग्राम गुमावाला थाना क्षेत्र कलियर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त स्थान पर कार में भयंकर लगी आग को हाई प्रेशर वाहन से होजीरल फैलाकर पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं डीजल टैंक को फटने से बचाया । कार आग का गोला बन गई थी आग बुझाना काफी जोखिमपूर्ण भी था फायर कर्मियों ने अपनी जान की प्रवाह किए बिना एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।कार चालक/मालिक श्री शादाब पुत्र श्री लियाकत अली निवासी गुमावाला थाना कलियर ने बताया कि कि वह अपनी VARNA कार से गुममावाला से अपनी ससुराल हकीमपुर जा रहा था गांव से बाहर निकलते ही वाहन चलाते समय अचानक कार से तेज धुआं निकलने लगा वाहन को सड़क पर रोककर जैसे ही वाहन से बाहर निकला वाहन ने आग पकड़ ली और कार तेज लपटों के साथ जलने लगी ।आग से कार पूर्ण रूप से जल गई है वाहन स्वामी ने VARRNA कार वर्ष 2014 मॉडल होना बताया वाहन संख्या UK/14/0301 रजिस्ट्रेशन होना बताया कार में आग संभवत वायरों में शॉर्ट सर्किट से लगी होनी प्रतीत होती है आग से कार में तीन लाख का अनुमानित नुकसान होना बताया वाहन स्वामी स्वयं मोके पर मौजूद था । चोकी इमलीखेड़ा थाना कलियर से कांस्टेबल राहुल चौहान एवं कांस्टेबल सुनील चौहान मोके के पर मौजूद रहे ।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फायर यूनिट की तत्काल एवं जोखिमपूर्ण कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं 112 को भी अवगत करा दिया गया है।
 

                        
