युवा मंडल अध्यक्ष पंकज चौधरी जी के नेतृत्व में किया गया संगठन का विस्तार
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार सिडकुल कार्यालय हरिद्वार पर एक मीटिंग हुई जिसमें किसानों और मजदूरों की समस्या पर चर्चा हुई जिसमें युवा मंडल अध्यक्ष पंकज चौधरी, मंडल सचिव बॉबी चौधरी, आकाश सच देवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अजय कुमार कोसा अध्यक्ष ,सुधीर तोमर, पीयूष पवार जिला संगठन मंत्री मुजफ्फरनगर, बंटी भाई जिला महा सचिव मुजफ्फरनगर, रवि पाल धनगर संगठन मंत्री सदर ब्लॉक मुजफ्फरनगर, राज सिंह, मोंटी भाई, वरिष्ट मंडल महा सचिव जगमोहन कपूर, नवीन कुमार युवा मंडल उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, पप्पू, ये मौके पर रहे और संगठन में न्यू पद दिए जिसमें अनिल कुमार जी को युवा मंडल महा सचिव और अक्षितिज शर्मा को युवा मंडल सचिव एवं गुरविंदर पाल सिंह को युवा मंडल महामंत्री अविनाश गोस्वामी को युवा मंडल सचिव चमन सिंह को युवा मंडल मंत्री के पद पर नियुक्त किया आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप संगठन व बाबा टिकैत जी की नीतियों, विचारों व कार्यक्रम आदि का प्रचार-प्रसार करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते रहेंगे।
 


