देश की उन्नति के लिए किए जा रहे हवन की हुई पूर्ण आहुति विशेष सत्र के समर्थन में संत

हरिद्वार 1 सितम्बर 2023,हरिद्वार सावन मास की समाप्ति के बाद धर्म नगरी हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध बिलेश्वर महादेव मंदिर में देश की उन्नति और समृद्धि के लिए किए जा रहे हवन की पूर्ण आहुति की गई इसमें बड़ी संख्या में साधु संतों सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में बुलाए गए विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव को लेकर बिल पास करने की बात की जा रही है इसको लेकर साधु संतों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि जो चुनाव में जो पैसा खर्च होता है वह जनता के ऊपर लगे तो काफी अच्छा होगा
बिलेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज का कहना है कि श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है आज सावन मास की समाप्ति पर हवन कर पूर्ण आहुति दी गई हवन करने का उद्देश्य है विश्व में शांति हो और भारत देश की उन्नति इसके लिए साधु संतों द्वारा प्रार्थना की गई वहीं संसद में बुलाए गए विशेष सत्र को लेकर बालवीर गिरी का कहना है कि देश हित में सरकार जो भी कदम उठाएगी साधु संत उसके समर्थन में खड़े होंगे अगर एक देश एक चुनाव का कानून बनता है तो इससे गरीब जनता को फायदा होगा क्योंकि चुनाव में काफी पैसा खर्च होता है।