ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे त्याग मूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद एवं स्वामी प्रियतमानंद महाराज

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित जगतगुरु उदासीन आश्रम में परमाध्यक्ष श्री महंत स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कपिल मुनि जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी प्रियतमानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा गुरु ही भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाते हैं महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा गुरु मनुष्य को ज्ञान देकर भवसागर पार करते हैं कार्यक्रम का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने किया कार्यक्रम में महंत दिनेश दास महंत गोविंद दास महाराज राघवेंद्र दास महंत अरुण दास महंत दर्शन दास स्वामी अनंतानंद स्वामी चिद्ध विलासानंद महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महंत हरिदास महंत प्रेमदास सरवन दास श्याम गिरी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।