सनातन धर्म के बारे में गलत टिप्पणी करने पर संत समाज में आक्रोश
मनोज ठाकुर हरिद्वार,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने भी हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाए है जिसके बाद धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों का भी पारा चढ़ गया संतों का कहना है कि हिंदुओं और सनातन को गाली देकर चर्चा में आने का नया ट्रेंड बन गया है ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं सनातन धर्म की उत्पत्ति अनादि काल से है हम वेद को मानते है इस प्रकार के गलत बयान यह दर्शाते हैं कि उन्हें भारत की संस्कृति और सभ्यता का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है इन नेताओं का बयान बेहद निंदनीय है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए
 
ग़रीब दासी आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज का कहना है कि वर्तमान में कुछ लोग सनातन परंपरा के बारे में गलत बयान दे रहे हैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में गलत टिप्पणी की है की सनातन धर्म को खत्म करना होगा मगर सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता हम इस बयान की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि वो देश की जनता से माफी मांगे नहीं तो पूरे देश में संत समाज विरोध प्रदर्शन करेगा।