कनखल स्थित ऐतिहासिक श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
मनोज ठाकुर हरिद्वार,श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जहां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है धर्मनगरी हरिद्वार में संत समाज भी कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं कनखल स्थित ऐतिहासिक श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इसके साथ ही कई आश्रम अखाड़ों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियां सजाई गई जिसे देखकर लोग मंत्रमुक्त हो गए
ग़रीब दासी आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब जब संसार में धर्म की हानि होती है तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं और भक्तों का उद्धार करते हैं क्योंकि ब्रह्मांड में सबसे सुंदर लोक पृथ्वी लोक कहा गया है इसलिए भगवान भी चाहते हैं वह भी कुछ समय पृथ्वी लोक पर निवास करें।