ब्लड बैंक तथा जिला चिकित्सालय में भारी व्यवस्थाएं पड़ रही मरीजों पर भारी:-मनोज ठाकुर

हरिद्वार 7 सितंबर 2023 को जिला चिकित्सालय हरमिलाप के बिजली बोर्ड में आग लगने से पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित डेंगू तथा अन्य मरीज गर्मी से त्रस्त होकर वार्डों के बाहर इधर-उधर भटकते नजर आए एक माह में यह दूसरा वाक्या है कि यहां पर बार-बार इसी बिजली संयंत्र बोर्ड में आग लग जाती है ऐसा प्रतीत होता है जैसे घटिया सस्ता सामान मरम्मत में लगाया जाता हो साथ ही कोई कुशल विद्युत कर्मी सेवा में ना लगा हो मेला चिकित्सालय के बाहर बने ब्लड बैंक में भारी व्यवस्थाएं मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए सर दर्द बन गई है डेंगू के मरीजों को वह उनके परिजनों को ब्लड प्लाज्मा देने में भारी परेशान करते हैं वहां के कर्मचारी और अधिकारी गंभीर मरीजों को भी को भी भारी परेशान करते हैं ब्लड दाता लाने के बाद भी मरीज को कह देते हैं 3 बजे आना जब मरीज के तामीरदार वहां जाते हैं तो वह कर्मचारी वहां मौजूद नहीं होते दूसरे कर्मचारियों को कहने पर कि हमें 3 बजे प्लाज्मा देने हेतु बोला था एक घंटे में तो वह उनका दिया हुआ कागज ढूंढ पता है उसके बाद प्लाज्मा ना होने की बात कह देता है डेंगू के गंभीर मरीजों के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ ब्लड बैंक की रोजमर्रा की समस्या है साथ ही ब्लड जाता हूं द्वारा दिया गया ब्लड घंटे तक ऐसे ही खुले में बिना फ्रीजर के रखा रहता है जबकि ब्लड निकलने के तत्काल बाद उसे फ्रीजर में स्टोर कर देना चाहिए किंतु निकालने के बाद घंटे तक कागजों के ऊपर ब्लड देने वाले कमरे में अव्यवस्थित ढंग से ऐसे ही पड़ा रहता है ब्लड कागज सीरियल से फाइल में नहीं रखे जाते इधर-उधर रखकर उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखा जाता है खोजबीन करने में भी उन्हें घंटा लग जाते हैं जब ब्लड अथवा प्लाज्मा उपलब्ध होता है उसे समय भी घंटा मरीजों के तामीरदारों को बैठक रखते हैं जबकि डेंगू के मरीजों को प्लाज्मा तथा ब्लड निशुल्क दिया जाता है किंतु उन्हें भी पैसे के लिए परेशान किया जाता है जब वह फ्री होने की बात करते हैं तो कहते हैं पहले सीएमएस सहाब से लिखवा कर लेकर आओ जब वहां जाते हैं तो वह कहते हैं की फ्री लिखने की आवश्यकता नहीं है डेंगू मरीजों का फ्री ही होता है अतः इधर से उधर मरीजों में उनके तामीरदारों को धक्के खिलाए जाते हैं परेशान किया जाता है बार-बार ब्लू ना लाने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व कर्मचारी उन्हें परेशान करते हैं रेफर करने की धमकी देते हैं आम जनमानस मरीज के तामीरदार तथा डेंगू मरीज भारी संख्या में परेशान है सरकार तथा जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी ब्लू तथा प्लाज्मा की आपूर्ति तथा ब्लड बैंक में फैली व्यवस्था का कोई हल नहीं करता अधिकतर डेंगू मरीज ब्लड बैंक हरिद्वार द्वारा प्लाज्मा ने देने से त्रस्त होकर अपने मरीज को रेफर कर कर जिला चिकित्सालय से इधर-उधर भाग रहे हैं कुछ को जानबूझकर प्लाज्मा ना लाने के कारण एम्स तथा अन्य जगहों के लिए रेफर कर दिया गया जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में 22 नंबर बेड पर भर्ती 15 वर्षीय बच्चे कृष्णा को प्लाज्मा 3 बजे देने की बात कह कर 3 बजे प्लाज्मा नहीं दिया गया जबकि उसकी प्लाटिंग आज कुल 16000 हजार थी मुख्यमंत्री कार्यालय के पीएस तथा अपर जिला अधिकारी को इसकी लिखित में तथा मोबाइल फोन पर सूचना दी गई किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही प्लाज्मा मिला।