आयुष्मान भव अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ:-डॉ.कल्पना सैनी

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 13 सितम्बर 2023 को माननीय राष्ट्रपति महोदया जी के द्वारा पूरे देश भर में आयुष्मान भव अभियान का वर्चुअल मध्यम से शुभारंभ किया गया।
इस उपलक्ष पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में माननीय सांसद राज्य सभा महोदया डॉ कल्पना सैनी, माननीय विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री प्रतीक जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरo केo सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तोमर, डॉ अनिल वर्मा, डॉ प्रेरणा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ इस कार्यक्रम का सीधे प्रसारण में भाग लिया गया।
 
माननीय सांसद राज्य सभा डॉ कल्पना सैनी द्वारा आयुष्मान भव अभियान के महत्व के बारे में जनपद हरिद्वार की जनता को जागरूक किया और शुभकामनाएं दी। साथ ही माननीय विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान जी ने अभियान के सफलता पूर्वक क्रियांवयन हेतु समस्त स्वास्थ्य को प्रोत्साहित किया गया।
इसी के साथ माननीय सांसद राज्य सभा महोदया डॉ कल्पना सैनी एवं माननीय विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान जी द्वारा निक्षय मित्र मनोज शर्मा और शैलेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।