सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हरिद्वार,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के प्रदेश निदेशक डॉक्टर विजयपाल सिंह जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की अभिभाविका श्रीमती तनुजा भट्ट जी ने की। कार्यक्रम में माताओं ने अपने विचारों को साझा करते हुए विद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। मातृ सम्मेलन में विद्यालय की बहनों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु विचार व्यक्त किए गए। अतिथि महोदय तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में माताओं को कर्तव्य बोध कराया। कार्यक्रम में मातृ सम्मेलन की संयोजिका श्रीमती नीलम जी, नूतन जी, मोनिका जी, सोनी जी, अंजलि जी, योशिता जी गीता जी समेत विद्यालय की समस्त आचार्या दीदी उपस्थित रहीं।