श्रीमद् भागवत कथा सभी विकारों को दूर करती है :- श्रदानंद महाराज

हरिद्वार 16 सितंबर को श्री कृष्ण प्रणामी निजधाम भूपत वाला मे श्री 108 श्रद्धानंद महाराज के श्री मुख से भक्तजनों को श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर परम पूज्य श्रद्धानंद महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा सभी विकारों को समाप्त कर मनुष्य के मन को अपार शांति प्रदान करती है साथ ही जो सच्चे मन से कथा का आयोजन करता है करता है या सुनता है उसके पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती है उन्हें मोक्ष प्राप्त होती है कथा सुनने वाले को धन संपदा यश कीर्ति वैभव की प्राप्ति होती है आज कथा समापन के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अनेको आश्रम मठ मंदिरों से भारी संख्या में संतगणों ने पधारकर भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज भी उपस्थित थे।