दिवसीय योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र का दिनांक: 16.09.2023 को समापन हुआ।

विज्ञापन

हरिद्वार 14.09.2023 से संचालित 03 दिवसीय योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र का दिनांक: 16.09.2023 को समापन हुआ।

उक्त योग प्रशिक्षण सत्र को शांतीकुंज हरिद्वार के विशेषज्ञ योगाचार्यों की टीम के सहयोग से संचालित किया गया।

 

उक्त सत्र में अपर पुलिस उपनिरीक्षक का पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं/मुख्य आरक्षी प्रशिक्षुओं एवं संस्थान की उप प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती सहित संस्थान के सभी अधिकारी/कर्मचारी गण के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समापन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आई योगाचार्यों की टीम के प्रमुख डॉ0 श्री राकेश कुमार, योग प्रशिक्षक श्री प्रदीप एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती विभा को उप प्रधानाचार्या महोदया द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा दिये गए उक्त योग प्रशिक्षण के लिये उन्हें और उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उप प्रधानाचार्या महोदय द्वारा योग प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी लोगों से उक्त प्रशिक्षण सत्र की उपयोगिता के बारे में जानकारी की गई तो सभी प्रतिभागियों के द्वारा एक स्वर में उक्त सत्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और इसे स्वंय के लिये अत्यंत लाभदायक बताते हुए इस योग प्रशिक्षण सत्र को पुलिस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। समापन कार्यक्रम का अंत सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।

उक्त 03 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षुओं एवं ए0टी0सी0 स्टाफ के अलावा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की उप प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती, सहायक सेनानायक मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच०डी० आई० संदीप नेगी,सूबेदार मेजर राजेन्द्र लखेड़ा आदि के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.