हरिद्वार के विभिन्न संगठनों ने भगतसिंह के जन्म दिवस पर प्रभात फेरी निकाली।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 28 सितंबर 2023 को भगतसिंह के जन्म दिवस पर हरिद्वार के सुभाष नगर में प्रभात फेरी निकाल कर अंत में और नुक्कड़ सभा कर समापन किया गया। प्रभात फेरी में अनेक नारे लगाए गए,इंकलाब जिंदाबाद,भगतसिंह तुम जिंदा हो,हम सब के अरमानों में मजदूरों और किसानों में!भगतसिंह सिंह के देश में धर्म के झगड़े नहीं चलेंगे!पूंजीवाद, साम्राज्यवाद, फासीवाद मुर्दाबाद!मजदूर विरोधी लेबर कोड के रद्द करो!

प्रभात फेरी में इंकलाबी मजदूर केंद्र ,प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन ,फूड्स श्रमिक यूनियन,(itc)एवरेडी मजदूर यूनियन, राजा बिस्किट मजदूर संगठन व सिमेंस वर्कर यूनियन( सी एंड एस इलेक्ट्रिक लिमिटेड) पंकज कुमार, नीता, अनिल, गोविंद सिंह, ब्रज मोहन,अशोक गिरी,दीपा, बसन्ती शहीद भगतसिंह के जन्म दिवस पर प्रभात फेरी हिमांशु ,प्रियांशु दीपांकज,अवधेश, देवेन्द्र सिंह,कल्लू सिंह अंकित चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता रुपचंद आजाद जी आदि के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.