पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक संगोष्ठी का आयोजन उत्तम सिंह भंडारी की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र हरिद्वार में किया गया

हरिद्वार 01.10.2023 को पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक संगोष्ठी का आयोजन श्री उत्तम सिंह भंडारी जी की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र, इंद्रलोक कॉलोनी, निकट चिन्मय डिग्री कॉलेज, हरिद्वार में किया गया जिसका संचालन संगठन के सचिव राजीव शर्मा जी ने किया।
इस संगोष्ठी में सभी उपस्थित साथियों ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें खासकर संगठन के कोषाध्यक्ष श्री धर्मपाल सिंह व संगठन के अध्यक्ष श्री रूप चन्द आजाद एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए दिनांक 25.09.2023 को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। जैसे कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल किया जाए जिसके बारे में 11.01.2023 को हाई कोर्ट नई दिल्ली नेे भी अपने एक निर्णय में कहा है कि पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी व जवान भी मिलिट्री एयरफोर्स और नेवी से हार्ट ड्यूटी करते हैं तो इन्हें भी मिलिट्री एयरफोर्स और नेवी की तरह पुरानी पेंशन मिलनी ही चाहिए। इस आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है कि पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी व जवान पेंशन के हकदार नहीं है जिसकी जंतर मंतर पर पूरजोर मांग की गई है कि पुरानी पेंशन बहाल होने ही चाहिए।
 
इसके अलावा हर जिले में केंद्रीय कर्मचारियों व पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सीजीएचएस डिस्पेंसरी (वैलनेस सेंटर) होना ही चाहिए। हर जिले में मिलिट्री की तर्ज पर अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए। पैरामिलिट्री फोर्स के कर्मचारियों को नक्सलाइट एरिया में आतंकियों से मुठभेड़ में मारे गए कर्मचारियों को आज भी शहीद का दर्जा नहीं मिलता है उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। मिलिट्री की तर्ज पर ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मचारियों के बच्चों के लिए अर्धसैनिक स्कूल की सुविधा होनी चाहिए। मिलिट्री की तर्ज पर ही पूर्व कर्मचारियों के लिए एक्समैन का कोटा निर्धारित होना चाहिए। सीआईएसएफ के कर्मचारियों को भी सीएलएमएस से जोड़ा जाए। सीआईएसएफ के कर्मचारियों के लिए भी 60 दिन का अवकाश घोषित होना चाहिए। पैरामिलिट्री फोर्स के कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग और मेडिकल इत्यादि में कोटा निर्धारित होना चाहिए। सीएसडी कैंटीन की तर्ज पर ही सीपीसी कैंटीन में भी जीएसटी पर पूरी छूट मिलनी चाहिए। अध्यक्ष महोदय ने यह भी विस्तार से बताया कि अभी तक हरिद्वार में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए क्या कार्यवाही की गई है और आगे अभी हमें क्या-क्या कार्रवाई करनी है यह संगठन के सचिव श्री राजीव शर्मा जी ने भी बताया।
संगोष्ठी में संगठन अध्यक्ष श्री रूप चन्द आजाद एडवोकेट, सचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष चंद कपूर, राजकुमार रवि, रामपाल सिंह, जगत राम, वीरेंद्र सिंह, उत्तम सिंह भंडारी, रमेश चंद पाल, राजेंद्र बाबू पुष्कर, राजेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह सैनी, चतर सिंह, गिरीश प्रसाद, लक्ष्मण सिंह राणा, हरेंद्र पाल आदि सदस्यों ने भाग लिया।