राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ध्वजारोहण कर सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाये रखने की शपथ दिलाई।

प्रमोद कुमार हरिद्वार,सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं ‘जय जवान- जय किसान’ के प्रणेता देश के द्वितीय प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के कार्यालय में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ध्वजारोहण कर, उपस्थित सभी जनों को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाये रखने की शपथ दिलाई। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दोनों महापुरुषों गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन व्रत पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए उनके योगदान को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा २ अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में खास महत्व रखता है यह दिन देश की महान विभूतियों राष्ट्रपति महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं २ अक्टूबर के दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की और आज सम्पूर्ण देश में लगातार स्वच्छता के ऊपर विशेष जोर दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जो सपना स्वच्छ भारत है वह साकार हो रहा है। इस अवसर पर सभासद बंधु,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।