सनातन सत्य है धर्म संवत है सनातन एक विश्व व्यापी महायज्ञ है:- श्री महंत विष्णु दास जी महाराज

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित भंडारे तथा संत समागम के अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु स्वामी अयोध्या दास महाराज ने कहा भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्श की पराकाष्ठा है सनातन धर्म सनातन धर्म कोई धर्म नहीं एक विश्व व्यापी जन जागरण महायज्ञ है जो विश्व में आई नकारात्मक ऊर्जा को शुद्ध कर सकारात्मक में बदल देती है सनातन सभी को कल्याण की ओर ले जा रहा है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा सनातन परंपरा एक विश्व व्यापी महायज्ञ है संसार को नकारात्मकता से हटकर ईश्वर से जोड़ने का उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाने का एक महाअनुष्ठान है भगवान राम भगवान श्री कृष्णा महर्षि कालिदास महाऋषि सूरदास महा ऋषि वाल्मीकि सहित अनेको महापुरुषों द्वारा दिखाई गई दिशा का माह कल्याणकारी पथ है सनातन परंपरा इस अवसर पर महंत प्रेमदास महाराज महंत गोविंद दास महाराज महंत प्रहलाद दास स्वामी हरिहरानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज महंत गोविंद सिंह महाराज महंत गंगादास उदासीन महाराज महंत जसविंदर सिंह महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज महंत हरिदास महाराज महंत तीरथ सिंह महंत ज्ञानानंद स्वामी अंकित शरण महाराज महंत राघवेंद्र दास महंत राजेंद्र दास महंत जयरामदास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज राघवेंद्र दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।