ब्रह्मलीन गुरुजनों के तपोबल तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आश्रम सेवा पथ पर परंपरा को आगे बढ़ता रहेगा:- महन्त प्यारा सिंह

ठाकुर मनोजानंद,हरिद्वार 8 अक्टूबर 2023 को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रघुवीर बाग आश्रम में ब्रह्मलीन गुरुजनों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए संत समागम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने की श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महंत प्यारा सिंह महाराज ने कहा ब्रह्मलीन गुरुजनों के तपोबल तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आश्रम इसी प्रकार निरंतर सेवा पथ पर परंपरा को आगे बढ़ता रहेगा इस अवसर पर बोलते हुए कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा संत सदैव सामाज समर्पित कार्यों के माध्यम से समाज उत्थान का कार्य करते रहते हैं संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा पावन नगरी हरिद्वार की कदम-कदम पर धर्मस्थल सनातन परंपरा को निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है इस अवसर पर महंत निर्भय सिंह महंत बलवीर सिंह संत हरनेक सिंह स्वामी केशवानंद महाराज प्रेमदास महाराज महंत राघवेंद्र दास महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास स्वामी रवि देव शास्त्री स्वामी हरिहरानंद महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज रमेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत कार्यक्रम में उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।हरिद्वार 8 अक्टूबर 2023 को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रघुवीर बाग आश्रम में ब्रह्मलीन गुरुजनों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए संत समागम आयोजित किया गया कार्यकर्म की अध्यक्षता निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने की श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महंत प्यार सिंह महाराज ने कहा ब्रह्मलीन गुरुजनों के तपोबल तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आश्रम इसी प्रकार निरंतर सेवा पथ पर परंपरा को आगे बढ़ता रहेगा इस अवसर पर बोलते हुए कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा संत सदैव सामाज समर्पित कार्यों के माध्यम से समाज उत्थान का कार्य करते रहते हैं संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा पावन नगरी हरिद्वार की कदम-कदम पर धर्मस्थल सनातन परंपरा को निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं।
महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है इस अवसर पर महंत निर्भय सिंह महंत बलवीर सिंह संत हरनेक सिंह स्वामी केशवानंद महाराज प्रेमदास महाराज महंत राघवेंद्र दास महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास स्वामी रवि देव शास्त्री स्वामी हरिहरानंद महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज रमेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत कार्यक्रम में उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।