संत आसाराम बापू आश्रम हरिपुर हरिद्वार विशाल संत समागम आयोजित हुआ

मनोजानंद ठाकुर,हरिद्वार 10 अक्टूबर 2023 को संत आसाराम बापू आश्रम हरिपुर हरिद्वार विशाल संत समागम आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए संत रामविलास जी ने कहा संत बापू आसाराम जी महाराज एक महान एक महान तपस्वी संत है यह सब जो आप देख रहे हैं यह सब उनकी लीला है भक्त और संसार सिर्फ वही देखा है जो ईश्वर दिखाते हैं ऐसे परम प्रतापी वंदनीय गुरुदेव महापुरुष संत बापू आसाराम जी महाराज कि यह सब लीला है उन्होंने इस संसार को बताने का प्रयास किया है की ईश्वर और महापुरुष भी विपत्ति से बच नहीं सकते अगर आप ताउम्र सुख भोग रहे हैं तो जो आपके हिस्से के दुख हैं वह भी आपको ही भोगने होंगे जब-जब इस धरा पर ईश्वर का अवतरण हुआ है तब तब ईश्वर ने भी संकटों का सामना किया है आपने देखा है भगवान राम ने इस धरती पर आने के बाद 14 वर्ष का वनवास होगा श्री कृष्णा ने माता-पिता से दूर होने का कष्ट भोग तो बाबू भी साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति हैं एक दिन जब उनकी लीला समाप्त होगी तो आप सबको समझ में आएगा पलक झपकते ही बापू आप लोगों के बीच उसी प्रकार हरि गाथा गाते दिखाई देंगे बापूजी की महा आरती के बाद संत समागम प्रसाद वितरण के बाद पूर्ण हुआ।
 
इस अवसर पर भक्त श्री बलराज भड़ाना जी भी पधारे हुए थे स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज श्री रमेश जी महामंडलेश्वर अड़गड़ानंद महाराज महंत कमलेशानंद महाराज गगन देवगिरी महाराज श्याम गिरी जी महाराज श्रवण दास जी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज शाहिद भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।