श्री मोहन धाम उदासीन आश्रम मे सतगुरु देव महंत बाबा गुरदास राम महंत बाबा अमर दास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 11 अक्टूबर 2023 को श्री मोहन धाम उदासीन आश्रम मे सतगुरु देव महंत बाबा गुरदास राम महंत बाबा अमर दास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी दयाल दास जी महाराज ने कहा गुरु की संगत करने और गुरु के वचनों को धारण करने का सौभाग्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है परम पूज्य सतगुरु देव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए महंत गंगादास उदासीन जी महाराज ने कहा वह भक्त बडा ही भाग्यशाली होता है जिसे अपने सतगुरु की सेवा करने का अवसर मिले इस पृथ्वी पर दो प्रकार की पावन गंगा है एक तो जो आप लोगों के बीच बह रही है पवन जल के रूप में जिसमें स्नान करने के बाद तन मन पवित्र हो जाता है एक आप लोगों के बीच में संत के रूप में विद्यमान होती है जिनकी पवन अमृतवाणी आपके तन मन को पवन कर देती है स्वामी गणेश दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य महंत बाबा गुरदास राम जी महाराज तथा स्वामी अमर दास जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सरोवर थे उनके ज्ञान रूपी गंगा में गोते लगाने के बाद भक्त अपने आप को धन्य तथा कृतार्थ करते थे इस अवसर पर महंत बाबा मेहर दास जी महंत विष्णु दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।