स्वामी भूमानंद आश्रमय पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन परम पूज्य अनंत विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया।

मनोज ठाकुर हरिद्वार,स्वामी भूमानंद आश्रम के सामने गंगा घाट पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन परम पूज्य अनंत विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज के पावन सानिध्य में कथा व्यास पंडित श्री उमेश आचार्य जी बटेश्वर भक्ति के श्री मुख से भक्तजन सुनकर भाव विभोर हो उठे उन्होंने संगीत मय बड़ी ही सुंदर महिमा श्री कृष्ण जन्म कथा बामुन अवतार की पावन कथा सुनकर भक्तजनों को मंद मुग्ध कर दिया बामुन अवतार में राजा बलि तथा भगवान के तीन पग नापने की महिमा का सुंदर गुणगान करते हुए तथा राजा बलि को पाताल लोक का राजा बने तथा राजा बलि द्वारा भगवान से मांगे गए वर कि मैं जब भी बाहर निकलूं तो मुझे आपके दर्शन प्राप्त हो आदि महिमा का गुणगान सुन कर भक्तों का जीवन धन्य तथा कृतार्थ किया इस अवसर पर अनंत विभूषित परम पूज्य स्वामी अच्युतानंद जी महाराज का पावन सानिध्य भी भक्तों को प्राप्त हुआ।