मठ मंदिर और आश्रम धर्मस्थलों की संपत्तियों पर मधुमक्खी की तरह मंडरा रहे भू माफिया गुंडे नेता और अराजक तत्व

विज्ञापन

स्पेशल रिपोर्ट मनोज ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार 

हरिद्वार 13 अक्टूबर 2023 हरिद्वार के गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में धर्मस्थल मठ मंदिर आश्रम मौजूद है यहां के धर्म स्थलों को अधर्मी कुकर्मी अराजक तत्व भू माफिया गुंडो की नजर लग गई है सफेद पोस नेता भी रातों-रात करोड़पति बनने के लिए धर्मस्थलों पर कुदृष्टि रखे हुए जिस प्रदेश और देश में राम नाम का डंका पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो वहां नेता भूमिया और गुंडे मिलकर धर्मस्थलों की संपत्तियों पर अनाधिकृत कब्जे कर रहे हो फर्जी जलसाजी के बल पर रजिस्ट्रीया कर धार्मिक संपत्तियो को लूट कर रातों-रात बेचकर करोड़पति अरबपति बन रहे हैं सफेद पोस नेता भी इसमें पीछे नहीं है वह भी संतों की संपत्तियों को हड़पकर खाये जा रहे हैं इतना ही नहीं जब कोई भूमाफियाओं फर्जी रजिस्ट्री शिकार व्यक्ति धार्मिक संपत्तियों के संचालक पुलिस थाने कोतवाली पहुंचते हैं तो उनकी रिपोर्ट फिर तक दर्ज नहीं की जाती अगर किसी तरह से रिपोर्ट भी हो जाए तो जांच अधिकारी भू माफिया गुंडो से लाखों रुपए लेकर गलत एफ आर लगा देते हैं जैसे ब्रह्म आत्म भवन आश्रम प्रकरण में आई ओ जांच अधिकारी अजय कृष्णा ने भू माफिया से मिलकर ले देकर प्रकरण को रखा दफा कर डाला आखिर धार्मिक संपत्तियों को इन गुंडे नेता अराजक तत्व तथा भूमाफियाओं की नजरों से कैसे बचाया जाए जब भी कोई गुंडा अराजक तत्व भू माफिया किसी धार्मिक संपत्ति को हड़पता है तो उससे पहले वह कुछ संतो विधायक स सांसद तथा स्थानीय पुलिस थाना कोतवाली को अपनी जकड़ में लेता है तथा वहां साठ गांठ करने के बाद संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री जो कर रखी है उसके सहारे संपत्ति को हड़प जाता है तथा वहां मठ मंदिर आश्रम तोड़कर आलीशान होटल शॉपिंग सेंटर मॉल कैफे सेंटर बनाकर रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं हरिद्वार में दिन प्रतिदिन धार्मिक संपत्ति मठ मंदिर आश्रम सिमटे जा रहे हैं ना कोई देखने वाला है ना कोई सुनने वाला है अंधेर नगरी चौपट राजा सरकार को धार्मिक संपत्ति प्रकरण गंभीरता से लेते हुए उनके प्रति सख्त कानून बनना चाहिए की कोई भी भू माफिया बिना किसी रिकॉर्ड के बिना किसी साक्ष्य के कोई फर्जी रजिस्ट्री एक दूसरे के नाम कर संपत्तियों को खुर्द बुद्ध ने कर पाए साथ ही सरकार को देखना चाहिए कि जो संपत्तियों पूर्व में भू माफिया अराजक तत्व गुंडे नेता मिलकर हडप कर वहां आलीशान घर होटल लॉज शॉपिंग सेंटर तथा अन्य सुख सुविधा के साधन बनकर वहां से करोड़ों रुपए बन चुके हैं ऐसे स्थानों को पुनः धर्म स्थलों के अधीन किया जाए वहां उन्हें उन्हें तोड़कर मठ मंदिर तथा धर्मस्थल स्थापित किए जाएं साथ ही संपत्ति क्रय विक्रय करते समय यह देखे जाने का नियम लागू किया जाए की जो रजिस्ट्री करने आया है उसका उसे संपत्ति से कोई लेना-देना भी है या नहीं जो रजिस्ट्रियां पूर्व में फर्जी तरीके से की गई है उन्हें सब को निरस्त कर ऐसे भूमाफियाओं की संपत्ति को जप्त की जाए ब्रह्म आत्म भवन आश्रम श्रवण नाथ नगर हरिद्वार की संस्थापिका श्रीमती मुन्नी चौहान ने यह मांग करते हुए सभी मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के पीठाधीश्वरों से प्रार्थना की है कि वह धार्मिक संपत्तियों को बचाने के लिए सरकार की आंखें खोल कोई भी अराजक तत्व गुंडा भूमिया आता है वह एक भूमिया को खड़ा कर दूसरे भू माफिया के नाम किसी भी संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री करता है और किसी भी संपत्ति को हड़प जाता है ऐसे गुंडे अराजक तत्व तथा भू माफिया तथा इनका साथ देने वाले नेताओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई होनी चाहिए सख्त कानून बनना चाहिए जो लोग ऐसे कार्यों में शामिल हैं उनकी संपत्तियां सरकार जप्त करें इनके लिए ठोस कानून अमल में लाया जाए साथ ही पिछले 15 वर्षों के दौरान जो भूमाफियाओं ने ऐसी फर्जी रजिस्ट्री तथा जलसाजी की है उनके उच्च स्तरीय जांच हो तथा जो धर्मस्थल खुर्द बुरद कर वहां आलीशान होटल लाज बनाए गए हैं उन्हें तोड़कर मठ मंदिर आश्रमों के अधीन दिया जाना न्याय हित में आवश्यक है।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.