विश्व ट्रॉमा सप्ताह के पांचवें दिन आम जनमानस को कार्य व्यस्थता के साथ साथ साईकिल रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया गया।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,ऋषिकेश 15 अक्टूबर 2023,विश्व ट्रॉमा सप्ताह के पांचवें दिन आम जनमानस को कार्य व्यस्थता के साथ साथ साईकिल रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया गया।

साईकिल रैली को एम्स के गेट नं -2 से माननीय कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमर आजम एवं मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने जनमानस को मोटरसाईकिल की तरह ही हेलमेट आदि का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं साईकिलिंग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया । साईकिल रैली में एम्स के कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । साईकिल रैली में प्रतिभागियों में डीनएस कमलेश बैरवा , महेश जी देवस्थळे, दिनेश लुहार रवि माहिचा , अक्षय ,अखिलेश , ओमप्रकाश, आसीफ, ताराचन्द , शशीकांत , शोनू , गुलशन , विनयपाल , जयन्ति , उमराव , जीत राजपूत आदि ने जनमानस को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया । रविवार को नटराज चौक पर अकस्मात ही साक्षात यमराज अपने सचिव चित्रगुप्त के साथ प्रकट हुए । यह देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों एवं राहगीरो में भय व्याप्त हो गया । चित्रगुप्त ने वहां से यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले लोगों की कुंडली अपनी पोथी से खंगालना शुरू कर दिया एवं यमराज ने अपने दण्डपाश से यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को बांध लिया एवं उन्हें यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने पर ही उन्हें मुक्त किया एवं लम्बी उम्र का आर्शीवाद दिया और अपने परिवार एवं पडोसियों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई । इस बीच ऋषिकेश शहर यातायात प्रभारी श्रीअनवर खान ने राहगीरों को बताया कि यह विश्व ट्रॉमा सप्ताह के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल विभाग की टीम है, जो जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अखिलेश उनियाल ने मृत्यु के देवता यमराज एवं नर्सिंग ऑफिसर हिमांशु व्यास ने चित्रगुप्त की भूमिका निभाई । वहां मौजूद सभी लोगों ने जनमानस को यातायात नियमो का कडाई से पालन करवाने के लिए टॉमा विभाग एम्स ऋषिकेश द्वारा अपनाये गये तरीके की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर रटगर युनिवर्सिटी अमेरीका से आये ट्रॉमा विभागाध्यक्ष डॉ. मयूर नारायण , डा.डोसेफ एवं ट्रॉमा नर्सिंग कॉलेज अमेरिका की निदेशक डायना , लिसा , एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सेंटर विशेषज्ञ डॉ. मधुर उनियाल , चीफ नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा , डीनएस कमलेश कुमार बैरवा, एनएस महेश जी देवस्थळे , दिनेश लुहार , अखिलेश उनियाल, शशीकान्त, आसीफ ताराचन्द आदि मौजूद रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.