जीवन को पवन और धन्य कर देती है श्री राम चरित्र मानस कथा

हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री चिन्मयानंद बापू गौशाला में परम पूज्य कथा व्यास श्री चिन्मयानंद बापू के श्री मुख से नौ दिवसीय श्री राम चरित्र मानस कथा का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा हमारे धर्म ग्रंथ हमारी प्राचीन संस्कृति हमें उच्च संस्कारों के साथ-साथ कल्याण की ओर ले जाती है श्री राम चरित्र मानस जैसी पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का जीवन धन्य और पवन हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए गुरु राम सेवक श्री उछाली आश्रम के महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा धर्म ग्रंथ के अध्ययन से और सुनने से मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं धर्म ग्रंथो से हमें उच्च संस्कारवान जीवन के साथ-साथ अच्छे विचार ग्रहण करने की परम शक्ति प्राप्त होती है इतना ही नहीं धर्म हमारी प्राचीन सभ्यता संस्कृति और सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करने का कार्य करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हट योगी महाराज ने कहा भगवान राम की पावन महिमा का पवन गुणगान है श्री राम चरित्र मानस जो भी भक्त श्री राम चरित्र मानस की सच्चे मन से कथा करता है तथा सुनता है उसके सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं उसके भाग्य का उदय हो जाता है श्री महंत प्रेम दास जी महाराज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।