श्री श्री 1008 परम पूज्य वंदनीय बाबा बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पवन पुण्यतिथि 2 नवंबर को मनाई जाएगी

मनोज ठाकुर,हरिद्वार थाना श्यामपुर क्षेत्र ग्राम लहाडपुर मां काली मंदिर प्राचीन मां काली का थड़ा के संस्थापक संचालक तपस्वी स्वामी निर्मल मुनि जी महाराज ने बताया की सिद्ध कुटी के परमाध्यक्ष गुरुदेव बाल भगवान श्री श्री 1008 बाबा रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पवन पुण्यतिथि 2 नवंबर 2023 को प्राचीन काली मंदिर में मनाई जाएगी जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तजन सादर आमंत्रित है भंडारे का भी आयोजन तथा भजन कीर्तन में सादर आमंत्रित है प्राचीन मां काली मंदिर के संस्थापक तपस्वी निर्मल मुनि जी महाराज ने सभी भक्तों को बाबा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर में पधार कर भोजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए आह्वान करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है की बाबा बल भगवान श्री श्री 1008 रामेश्वर दास जी महाराज तथा मां महाकाली उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण करें इस अवसर पर श्री श्याम गिरी महाराज गगन देवगिरी महाराज श्रवण दास महाराज पूर्ण दास महाराज प्रवीण कुमार कश्यप वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।